CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट से चर्चा में आईं AIMIM की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उज्मा परवीन पर मंगलवार रात गोली चल गई। उज्मा का आरोप है कि वो हजरतगंज की मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर निकल रही थीं। तभी बाइक से आए चार युवकों ने उन पर फायर झोंक दिया। मौके से खोखा बरामद हुआ है, लेकिन पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
उज्मा परवीन के मुताबिक, वो रात करीब 9 बजे अपनी दोस्त तबस्सुम के साथ हजरतगंज गई थीं। मार्केट में जाने के लिए वो गाड़ी मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी कर निकल रहीं थीं। तभी दो बाइक से चार युवक आए। उन्होंने बाजारखाला थाने में दर्ज मुकदमे को वापस लेने की धमकी दी। वो कुछ समझ पाती इसके पहले एक युवक ने असलहा निकाला और उनके पैर में सटा दिया। उन्होंने युवक का हाथ पकड़ लिया। इतने में गोली चल गई। गोली जमीन में लगी जिससे वो बाल-बाल बच गईं।